Posts

Showing posts from 2020

ये दोस्ती !!

Image
'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे ,तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना  छोड़ेंगे। ' दोस्ती ये मेरे लिए एक मैजिकल शब्द है, उसके साथ एक पहेली भी,दुनिया मैं दोस्तों की कमी नहीं मिल जाये यार जहाँ बन जाये महफ़िल वहाँ ,पर अच्छे दोस्तों का मिलना नसीब की बात है। एक अनुमान के नुसार हर मनुष्य उसकी जिंदगी मैं आपने फॅमिली से ज्यादा दोस्तों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करता है, वो उसके लिए एक आसान सा माध्यम है।  जिसे वो बड़ी आसानी से बाट सकता है। शायद आप लोग भी पुरे तरहसे सहमत होंगे। हर किसी के लाइफ मैं कोई न कोई दोस्त जरूर होता है, और वो उसका बेस्ट फ्रेंड होता है।  आजका ब्लॉग मैं ऐसे कुछ दोस्तों को डेडिकेट करना चाहती हूँ जिन्होंने शायद अपनी जिंदगी मैं दोस्ती की एक अलग मिसाल बनायीं हो,शायद हॉस्पिटल से लेकर,स्कूल,कॉलेज तक का सफर साथ में तय किया हो। कितने लकी होंगे वो लोग जिन्हे इतनी जल्दी दोस्त मिले वो भी जिंदगी भर साथ निभाने के लिए , नहीं तो दोस्त कहा इतनी आसानी से मिलते है.  दोस्ती के कई मायने होते है, बस देखना हमें है, हम किसी के दोस्त बन पाते है के नहीं। दोस्ती दोस्त के बिना कहा हो पाति है

Dedicate to Dil Bechara and Cancer patients !!!

Image
कभी-कभी किसी चीज का किसी चीज से कोई भी वास्तविक सबंध नहीं होता पर कुछ चीजे या उनमें छुपी भावनाये एक दुसरेसे कही न कही जुडी हुवी जरूर होती है,"दिल बेचारा" सिनेमा और उस्से जुड़े कई किस्से जैसे किज्जी,म्यानि और मैं। मैं ? हा बिलकुल मैं पद्मजा अपनी लाइफ की एक रियल घटना आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। आखिर तक जरूर पढ़ना।         कल मैंने "दिल बेचारा" मूवी देखा,कल की डेट से लेकर बिलकुल एक साल पहले की बात है , मैं अपने शरीर के इंटरनल इन्फेक्शन्स,पेन और प्रोब्लेम्स को लेकर बहोत ज्यादा परेशान थी इसलिए मैं गायनोकोलॉजिस्ट से जाके मिली, डॉक्टर साहेबा ने कहा इन्फेक्शन बहोत ज्यादा है शायद इसलिए पेट मैं दर्द होता है ,पर मैं एक कोर्स दूंगी कुछ दींन मैं ठीक हो जायेगा,डॉक्टर ने बतायी सारी इन्सट्रक्शन ध्यान से सुनी उन्हें फॉलो किया टेबलेट्स भी टाइम पे ली पर पंधरा दींन से ऊपर का टाइम चला गया, पर मेरा दर्द  कुछ कम नहीं हो रहा था, जब मैं फिर डॉक्टर साहेबा से मिली तो उन्होंने मुझे शायद लिवर इन्फेक्शन हो सकता है;तो कुछ टेस्ट करने के लिए बोले और टेस्ट की रिपोर्ट पांच दींन के बाद जब म

सत्य

Image
जिंदगी तू छाँव है तो धुप गिरी तन पै क्योँ जिंदगी तू आस है तो डर मेरे मन मैं है क्योँ... रास्तो पर चल रही है काली पिली गाड़िया लाल नीली गाड़ियों सी चार इनके पय्ये है चल रहे एक रस्तो पर पर मंजिले क्योँ भिन्न है.... बारिशो की बुँदे भी हो रही अब मतलबी गिरती है बस आँखों से खेतो से मैंने देखा है.... बड़े बड़े चट्टानो से भगवान् बनाये जाते क्योँ भीतर अगर इंन्सानो के भगवान् पाए जाते है चट्टानों से बने हैं खुद तेरे मन को क्या बनाएंगे .... वर्तमान और भविष्यसे जुडी कल की कड़िया क्योँ जो आज है, वही सत्य है कल और परसो बस भ्रम है... Written By, Padmaja Rajguru

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो...जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों...

Image
लोग कहते है मैंने इतनी बारिशे देखी, मेरे बाल यूँ  ही नहीं सफ़ेद हुवे है मैंने आपसे ज्यादा जिंदगी देखी है यैसा हमने कई बार सुना है।  बेशक उनका जिंदगी की तरफ अनुभव हमसे ज्यादा है पर मैं मानती हूँ के जिन्होंने  अपने जीवन मैं जितना ज्यादा संघर्ष किया या जो जिंदगी के अच्छे बुरे वक्त से लड़कर आगे बढ़ा वही जिंदगी की हर गहरायी को अच्छे से नाप सकता है , इसलिए जब भी जिंदगी मैं मुश्किलें आये तो घबराये नहीं कुछ वक़्त पीछे जाकर देखे के कैसे आपने हर मुश्किल का सामना डटकर किया था। पर मैंने कई बार ये अनुभव किया के बहोत सारे लोग हमेशा बीते समय मैं खोये रहते है, या वो बहोत सारी चीजों का सामना नहीं कर पाते तो हमेशा भूतकाल मैं जीने की आदत लगा लेते है, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों भी अंधकार मैं डूब जाते है।  इसलिए जब भी आप पीछे मुड़कर देखे तो मुझे पता है आपको दुःख के बहोत सारे महासागर मिलेंगे, पर आपको फिर उनमें डुबकी नहीं लगनी है , आपको सिर्फ भूतकाल की गलतिया फिरसे नहीं दोहरानी है , हमारा भूत हमारा सबसे अच्छा गुरु बन सकता है पर ये निर्भर करता है के आप उसे किस तरहसे पढ़ते है। इसलिए सिर्फ समझनी

You are the dreamer !!!

Image
सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है अरमानों  से भरे आकाश के सितारे होते है छोटी छोटी आंखोसे कभी हस्ते कभी रोते छलकते जाम के पैमाने होते है... सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है मन की गहरायिओं मैं बंद किले के दरवाजे होते है कितनी भी छलांग लगालो वो कभी अंदर कभी बाहर हवाके झोंके होते है चाँद निकलते आने वाले सुनहरे ख़्वाब होते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है बेदर्द धुप मैं गिरी बारिश की ओंस होते है बारिश पड़ी मिटटी पर कभी खुशबू कभी बवंडर होते है पहाड़ो को चीर बुन्द-बुन्द से नदिया फिर समुन्दर बनते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है जिंदगी की चकाचोँद मैं रास्ता ढूंढते हमराही होते है लड़खड़ा जाऊ कही सवारने वाले दिलदार होते है कोई ठुकरा भी दे हमें  हमदम बन साथ निभाते है कितना भी कोई तोड़े तुम्हे,अपने सपने कभी साथ नहीं छोड़ते है... Blog By, Padmaja S. Rajguru

Hi, I just Wanted to tell you...

Image
                                                  Hi, I just Wanted to tell you...आज मैं किसी और से नहीं खुद अपने आपसे बात करना चाहती हूँ, जो हम कभी नहीं करते। हम चाहते है की कोई हमें बताये हम कौंन है ? हम क्या है? हम कैसे है ? भलेही सामने वाला झूट क्योँ न बोल दे; या बता भी न पाए।  पर इसमें ज्यादा परेशां होने वाली कोई बात नहीं है। क्योँकि हम इंसान है तो हमारा यैसा सोचना लाज़मी है, अपने आपसे बात करना मतलब खुद ही खुदकी आइडेंटिटी के बारे में सोचना , मैंने कही पढ़ा था "अगर आप दींन मैं एक बार भी खुदसे बात नहीं करते तो आप दुनिया के सबसे बड़े इंसान से मीटिंग करने का एक मौका खो देते है। " हम भलेही दुनिया को कुछ भी दिखाने की कोशिश करे  पर हमें अपने अंदर छुपे आयिनो को कभी नहीं भूलना चाहिए, जो कभी झूट नहीं बोलता।इस लिए खुदसे भागे नहीं जब तक हम अपने अंदर छुपी कमियों को ढूंढेंगे नहीं उसपे खुलकर बात नहीं करेंगे हम अपनी लाइफ मैं आगे कैसे बढ़ेंगे। दुनिया का सबसे महान आदमी बनना इतना आसान नहीं है. पर मुश्किल भी नहीं है. कई बार हम यैसा सोचते है , मैं अकेला पड गया, मुझसे कोई बात

क्या ? जिंदगी कुछ ज्यादा मांग रही है ?

Image
              आज का ब्लॉग मैं सुशांत सींग रजपूत जैसी कई अनकहीं कहानियो को डेडिकेट करना चाहती हूँ। जो शायद कुछ कहना तो चाहते थे पर कोई समझ नहीं पाया।       क्या जिंदगी इतनी सस्ति हो गयी है ,या हम समझ  नहीं पा रहे है जिंदगी को कैसे जीना है ? ऐसी कोंनसी चीज हमें झंझोड़कर रख देती है, के हम अपनी समजनेकी ताकद भूल बैठते है ? क्या आपको माँ बाप की चिंता नहीं ?  एक बार मुज़से बात की होती ?  यार काश मैं समझ पाता उसके दिल की बात ? यार गलती कर दी तूने ? एक कॉल कर देता यार ?              कई सालो से लोग सिर्फ यही कहते आ रहे है ? पर किसीने कभी सोचा है, Suicide क्योँ करते है लोग ? जबकी इंसान उसकी पूरी जिंदगी मैं मौत से डरता है ? क्या सचमें इतना आसान होता होगा मौत को गले लगाना,  तो क्या हम ये समझे की वो लोग डरपोक नहीं होते। मुझे बिलकुल भी नहीं पता क्या गुजरती होंगी या लोग उस वक़्त  क्या सोचते है, पर मेरा मन क्या कहता है मैं आपको जरूर बताना चाहती हूँ।  मुझे लगता है हम सबको अपना बचपन याद करना चाहिए ,बचपन मैं हम कितनी आसानी से आपने दिल की हर बात को बता देते थे , चाहे मार ही क्योँ न पड़े , हम कि

Move on !!!

Image
             अगर आप कोई जूता खरीदते है और आपके साइज का ना हो ? तो आप जबरदस्ती पहनते नहीं हो , आप कोई और जूता देखते हो जो बिलकुल आपके पैरो को ठीक हो कम्फर्टेबल हो. हमारा जीवन भी उतनाही सरल है जिसमें बहोतसी चीजे हमारे मन की मुताबिक ढल नहीं सकती पर फिर भी हम बस उसीमें अटके रहते है ,जीवन मैं आगे जाने की सोच नहीं रखते।         जीवन बड़ा ही अनप्रेडिक्टेबल है , जिसमें कल तक बहोतसी चीजे अच्छी है और बहोतसी चीजे अचानक से बुरे मोड पर लाके खड़ा कर देती है ,और हम बिलकुल एक जगह पर रुक जाते है ,और समझ नहीं पाते की यैसा क्योँ हो रहा है, तभी हमें अपने आपको संभालना है;या खुदको एक परछाई के पीछे भागते छोड़ आना है ,या खुद होके अपनी मंजील की तरफ बढ़ना है , कई बार हमें लगता है ;अब मैं सब हार गया ,जी नहीं पाऊँगा पर क्या आपने सोचा है ,अगर आज आप ३० साल के हो तो क्या;ये आपके जीवन की पहली कठिन परीक्षा है के आप सोच रहे है अब सब ख़तम हो गया ,उस वक़्त आँखे बंद कर अपने आपसे कहो " Move On " और खुदको जतावो ये आप नहीं हो। मुझे यहाँ नहीं रुकना ,ये मेरी जगह नहीं है।  देखना बहोत आसानी से आप उन कठिन  परिस्थिओं प

Never judge a Book by its cover !!!

Image
         आजका विषय मेरा सबसे ज्यादा पसंदिता विषय मैं से एक है , हमें कभी भी किसी को  जज नहीं करना चाहिए। मैंने हमेशा लोगो को औरो की प्रति जजमेंटल होते देखा है , जबकी  कई बार लोग एक दूसरे को ठीक से पेहचानते भी नहीं है , न एक दूसरे से कभी बात भी करते है फिर भी वो कह देते है के  'I don't like that person'  आखिर ऐसा क्योँ ? "Its very easy to look at people and quick judgments about in their present and their past but you would be amazed at the pain and tears a single simile hides.what a person shows to the world is only one tiny facet of the iceberg  hidden from the sight "             हम सबने कई बार ये अनुभव किया होगा के लोग हमेशा आपनो से बड़े या छोटे लोगे से मिलने की कोशिश नहीं करते ,वे डरते है के कही किसी जगह कोई हमारा अपमान न कर दे; या छोटे लोगो मैं जाकर लोग हमें छोटा न समझे । पर दोस्तों दुनिया मैं कई यैसी मिसाले  पायी गयी है जहाँ  लोग बिलकुल  सिंपल तरीके से रहते है; फिर भी पूरा देश उनको अपना आदर्श मानता है, हमने कई बार लोगो को तुलनामत्क तरीकेसे एक दूसरेपर क

Never lose your self respect !!

Image
          " Self love, Self respect, Self worth. There is a reason they all start with “Self”, You cannot find them in anyone else." दुनिया मैं  बहोत कम लोगो मैं  सेल्फ रिस्पेक्ट और उसको अनुभव करनेकी ताकद होती है। यैसा मैं इस लिए केह रही हूँ क्योँ के; हमने सेल्फ रिस्पेक्ट को बड़े गलत तरीके से समझा है, रिस्पेक्ट खुद की करेंगे तभी दूसरोकी  कर पायेंगे।                मैंने ये कई बार लोगो से सुना है " work like a spine less you will succeed soon" क्या सच मैं हमेशा दुसरो के सामने झुके रहने से; हमजल्द कामयाब बन जायेंगे? खुदके विचारों की न सुने पर किसी और को फॉलो करे?  हमें स्वाभिमानी बन्ना है या अभिमानी ? ये भी हमें खुद तय करना होगा।  आखिर स्वाभिमान है क्या?  मुझे लगता है इंसान को अपने खुद के वजूद के लिए स्वाभिमानी होना बहोत जरूरी होता है। हम में से कही सारे लोग है; जो ईगो और सेल्फ रिस्पेक्ट के बीच बनी छोटी सी दुरी को समझ नहीं पाते,और जब बात ईगो पर आ जाती है उसे ही सेल्फ रिस्पेक्ट समज़ने लगते है. दुनिया में बहोत सारे लोग है जिन्होने अपने जीवन मैं हमेशा से विनम्र

Don't restrict your self, think beyond the lines !!

Image
       दुनिया मैं यैसे यैसे लोग है जिन्होंने अपनी काबिलियत पर हमेशा भरवसा रखा और दुनिया को उनकी तरफ देखने का एक अलग नजरिया दिया पर यैसा नहीं था के उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था; या उनपे सवाल उठाने वाला कोई नहीं था ,बहोत लोग थे पर ओ डटे रहे क्योँकि उनमें दुनिया को एक अलग नजरियेसे देखने की क्षमता थी वो हमेशा से जानते थे की बदलाव ही दुनिया का अंतिम सच है। जो दुनिया हमें दिखाने  की सोच रखती है शायद वो हर बार सच नहीं होता,या सारी दुनिया जिस चीज को अंतिम सत्य मान ले उसके परे भी कुछ और सत्य है; या एक नयी सोच हो सकती है ।  इसपर उन्होंने भरवसा किया ।        हमें हमेशा बचपन से माँ-बाप, समाज, स्कूल ,कालेज मैं वही सिखाया गया है जो हमेशा से हमारी पीढ़ियों ने सीखा है , एक परीक्षा और उसके रिपोर्ट कार्ड से हमारा भविष्य तय किया जाता है और ये भी सच है के हम बस उसपे निर्भर रहते है ,उसके परे जाकर हम न कभी कुछ करते है ;  या करनेकी सोच रखते है? पर हम यैसा क्योँ करते है ?हमें मैं से हर कोई दुनिया मैं एक अलग सोच लाने के बारे मैं क्योँ नहीं सोच सकता ? क्या हम भूल गए है के हम मनुष्य है ? हम

दुनिया कुछ भी कहे हमें सिद्धांतो पे डटे रहना है !!!

Image
आने वाला कल उन्हीको याद रखता है जो हमेशा ईमानदारी और मेहनतसे आगे बढ़ते है ; भलेही देर लगे पर वो लोग अपने सिद्धांत कभी नहीं छोड़ते. इस दुनिया मैं बहोत अलग ढंग रंग और स्वाभाव के लोग रहते है । बचपनसे हमें यही सिखाया जाता है के 'मेंहनत का फल अंत मैं मीठा होता है 'पर ये नहीं बताया जाता के ये अंत कब आता है ? कबतक मेंहनत करते रहना है ? और कब ओ दिन होगा जिस दिन हमें ओ फल मिलेगा ? दोस्तों मुझे पता है आपको भी ये कन्फूजन होगा ! है ना? पहले तो हमें ये जानना होगा के हम किस मेंहनत के बारेमें बात कर रहे है ,और किस मीठे फल की आशा कर रहे है ?  दोस्तों सिद्धांत मानवी बुद्धिमत्ता का एक अपूर्व भाग है ये हमें कभी नहीं भूलना चाहिए ,( Ethics is the doctrine of manners, or science of philosophy, which teaches men their duty and the springs and principles of human conduct  ) और सिद्धांत बनाना या उस राह पे चलना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है; जो अपनी भावनावो को आपने सिधान्तो से जोड़ते है उनका विजय अटूट होता है ,ओ लोग हमेशा जीत के काबिल होते है वो कही भी जाये लोग हमेशा उनसे आकर्षित होते है ,

life is unpredictable !!!

Image
life is unpredictable ... सगळे बोलतात जीवन हे क्षणभंगुर आहे.पण त्या क्षणभंगुर जीवनात कुठले क्षण आपले आणि कुठले परके हे ओळखणे खूप कठीण आहे. कारण जीवनच मुळात खूप unpredictable आहे. जीवनात सुखा मागे दुःखे येणारच पण त्यातही आपल्याला सुखाचा हव्यास जास्ती असतो. सुखाच्या क्षणांना आपण सारखं गोंजारत बसतो आणि दुःखाला कवटाळून रडत बसतो.मला माहितेय काही गोष्टींचा गुंता सोडवणे एवढं सोप्प नसत मुळात, पण जीवनात येणाऱ्या संकटाना पाठमोर केलं तर ती परत वळून येतात. मग काय करायचं ?कसा या संकटांचा सामना करायचा ? खुप कमी लोकांमध्ये सत्य स्वीकारण्याची ताकद असते आणि हीच ताकद त्यांची सर्वात मोठी पॉवर असते. तर काही लोकांना हार पत्करणे खूप अवघड जात.मग अश्या वेळी अश्या काही घटना घडल्या तर;ज्यांचा आपण सामनाच करू शकत नाही असं वाटायला लागत मीच का? दरवेळेस माझ्याच वाट्याला का ? मी काय चूक केली कि सारखं चुकीचं माझ्या सोबत घडत राहत. तेंव्हा लक्षात घ्या हाच तुमच्या लाइफ चा सर्वात मोठा टर्निंग पॉईंट असतो नवल वाटतंय ना ? वाटू द्या कारण मी पहिलेच सांगितलं आहे life is unpredictable . रोजच एक सारखं आयुष्य जगण्यात

"what a fighter what an Actor".

Image
सीरियस एक्टिंग मैं चुटकुला सुनाकर लोगो को हसाना आसान होता है क्या ?                                      सिर्फ आदमी गलत नहीं होता कभी-कभी वक़्त भी गलत होता है ।                                                                                               Words By - इरफान खान. ( Big loss of bollywood  )  (RIP Irrfan Khan (7th Jan1967-29th April 2020) The face of the Indian 'everyman' in Bollywood. bringing the 'extraordinary' in ordinary characters and slipping into every role with such versatility. जब हम मर जाते है .. जाने कहां चले जाते है.. वही आइना वही नशा .. क्या फिर उनसे मिल पाते है.. 7th January 1967 भारत मैं एक सितारे का जन्म हुवा था उसे क्या खबर थी की वो  किस दुनिया का सितारा बन्ने जा रहा था. एक ऐसा सितारा जो कोई रोमांटिक हीरो नहीं था जिसके पीछे लड़किया पागल नहीं थी न उसकी लुक्स चॉकलेट बॉय जैसी थी ... पर फिर भी पूरी दुनिया उसकी एक्टिंग की दिवानी है और हमेशा रहेंगी ...