Hi, I just Wanted to tell you...
Hi, I just Wanted to tell you...आज मैं किसी और से नहीं खुद अपने आपसे बात करना चाहती हूँ, जो हम कभी नहीं करते। हम चाहते है की कोई हमें बताये हम कौंन है ? हम क्या है? हम कैसे है ?
भलेही सामने वाला झूट क्योँ न बोल दे; या बता भी न पाए।
पर इसमें ज्यादा परेशां होने वाली कोई बात नहीं है। क्योँकि हम इंसान है तो हमारा यैसा सोचना लाज़मी है, अपने आपसे बात करना मतलब खुद ही खुदकी आइडेंटिटी के बारे में सोचना , मैंने कही पढ़ा था "अगर आप दींन मैं एक बार भी खुदसे बात नहीं करते तो आप दुनिया के सबसे बड़े इंसान से मीटिंग करने का एक मौका खो देते है। "
हम भलेही दुनिया को कुछ भी दिखाने की कोशिश करे पर हमें अपने अंदर छुपे आयिनो को कभी नहीं भूलना चाहिए, जो कभी झूट नहीं बोलता।इस लिए खुदसे भागे नहीं जब तक हम अपने अंदर छुपी कमियों को ढूंढेंगे नहीं उसपे खुलकर बात नहीं करेंगे हम अपनी लाइफ मैं आगे कैसे बढ़ेंगे। दुनिया का सबसे महान आदमी बनना इतना आसान नहीं है. पर मुश्किल भी नहीं है.
कई बार हम यैसा सोचते है , मैं अकेला पड गया, मुझसे कोई बात नहीं करता, मुझे किसीसे बात करनी है ताके मैं समझ सकू मैं क्या गलती कर रहा हूँ। पर कितने लोग है जो सचमें समझ पाएंगे आपको आखिर तकलीफ क्या है,या आप किस दौर से गुजर रहे है , पर आपको बता दू आज किसी के पास टाइम नहीं है आपके बारेमें सोचनेका पर ये निर्भर करता है के आप कौंन हो इसपर ? और आधे से ज्यादा लोग खुश ही होते है के चलो आपको भी प्रोब्लेम्स है मैं अकेला नहीं हूँ। ये दुनिया बड़ी ही सेल्फसेंटर्ड लोगो से भरी पड़ी है जो सिर्फ अपने फायदे के बारेमें सोचते है, उनके यहाँ टैलेंट की कोई वैल्यू नहीं होती।
इस लिए खुदकी आन्डेन्टिटी ना खोये किसिपे निर्भर न रहे, खुद होकर खुदके बारेमें सोचे और अपनी परेशानियों पर हल ढूंढे। जीवन सबको एक मौका देता है दुनिया से हटकर कुछ करनेका पर शर्त ये है के आपको खुदपे भरवसा रखना है।
"खुदी
को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से
पहले खुदा बन्दे से खुद पूछे
के बता तेरी रज़ा क्या है"
कितना अच्छा लगता है जब हम अपने बलबूते पर कोई भी चीज करे,जिस दींन दुनिया हमें पहचाने बस हमारे वजहसे पहचाने हमारे वजूद से हमें जाने। देखना उस दींन जो कलतक चार लोगो मैं आपको पेहचानेसे इंकार करते थे या जीन्हे झिजक मेहसूस होती थी वो लोगो से आपके दोस्ती के किस्से सुनाएंगे।
(Love your self ..Respect what you are)
Hi, I just Wanted to tell you...दुनिया मैं कोई छोटा या बड़ा नहीं होता पर जो यैसी सोच रखते है , रखने दे क्योंके "लोगोकी सोच और राय अक्सर बदलती रहती है " उसे न बदले कुछ चीजे वक़्त पे छोड़ दे.
Blog By,
Padmaja S.Rajguru
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteमाझे नाव नितीन .
ReplyDeleteमी तुमची प्रोफाईल बघितली आणि तुमच्या बद्दल वाचलं तुमचा ब्लॉग हि वाचला आणि खूप आनंदही झाला ...
ब्लॉक मध्ये जे लिहिलंय ते खरंच सत्य आहे.
असच लिहत रहा ....जागा वेगळं काही सत्य ..
धन्यवाद !!!
Thanku so much.. your every words means alot for me..
Deletethanku so much for your kind words.
ReplyDelete