You are the dreamer !!!




सपने तो सपने होते है
जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है
अरमानों  से भरे आकाश के सितारे होते है
छोटी छोटी आंखोसे कभी हस्ते कभी रोते छलकते जाम के पैमाने होते है...


सपने तो सपने होते है
जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है
मन की गहरायिओं मैं बंद किले के दरवाजे होते है
कितनी भी छलांग लगालो वो कभी अंदर कभी बाहर हवाके झोंके होते है
चाँद निकलते आने वाले सुनहरे ख़्वाब होते है ...

सपने तो सपने होते होते है
जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है
बेदर्द धुप मैं गिरी बारिश की ओंस होते है
बारिश पड़ी मिटटी पर कभी खुशबू कभी बवंडर होते है
पहाड़ो को चीर बुन्द-बुन्द से नदिया फिर समुन्दर बनते है ...


सपने तो सपने होते होते है
जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है
जिंदगी की चकाचोँद मैं रास्ता ढूंढते हमराही होते है
लड़खड़ा जाऊ कही सवारने वाले दिलदार होते है
कोई ठुकरा भी दे हमें  हमदम बन साथ निभाते है
कितना भी कोई तोड़े तुम्हे,अपने सपने कभी साथ नहीं छोड़ते है...

Blog By,
Padmaja S. Rajguru




Comments

Popular posts from this blog

Never lose your self respect !!

Never judge a Book by its cover !!!