Move on !!!

             अगर आप कोई जूता खरीदते है और आपके साइज का ना हो ? तो आप जबरदस्ती पहनते नहीं हो , आप कोई और जूता देखते हो जो बिलकुल आपके पैरो को ठीक हो कम्फर्टेबल हो. हमारा जीवन भी उतनाही सरल है जिसमें बहोतसी चीजे हमारे मन की मुताबिक ढल नहीं सकती पर फिर भी हम बस उसीमें अटके रहते है ,जीवन मैं आगे जाने की सोच नहीं रखते।

        जीवन बड़ा ही अनप्रेडिक्टेबल है , जिसमें कल तक बहोतसी चीजे अच्छी है और बहोतसी चीजे अचानक से बुरे मोड पर लाके खड़ा कर देती है ,और हम बिलकुल एक जगह पर रुक जाते है ,और समझ नहीं पाते की यैसा क्योँ हो रहा है, तभी हमें अपने आपको संभालना है;या खुदको एक परछाई के पीछे भागते छोड़ आना है ,या खुद होके अपनी मंजील की तरफ बढ़ना है , कई बार हमें लगता है ;अब मैं सब हार गया ,जी नहीं पाऊँगा पर क्या आपने सोचा है ,अगर आज आप ३० साल के हो तो क्या;ये आपके जीवन की पहली कठिन परीक्षा है के आप सोच रहे है अब सब ख़तम हो गया ,उस वक़्त आँखे बंद कर अपने आपसे कहो " Move On " और खुदको जतावो ये आप नहीं हो। मुझे यहाँ नहीं रुकना ,ये मेरी जगह नहीं है।  देखना बहोत आसानी से आप उन कठिन  परिस्थिओं पर मात कर पावोगे। अपने आपमें एक नए इंसान से मिलोगे।

         बहोत बार मैंने ये भी देखा है,लोगो को चीजों,जगहों से यैसा प्यार हो जाता है; के वो बस वही रुक जाना चाहते है ,भलेही वो जगह आपके हुनर के लायक भी न हो तो भी, वहा आपकी कदर न हो रही हो तो भी , जहा लोग सिर्फ आपके अच्छाई का फायदा उठाते हो तो भी।  पर क्योँ ? क्या हम इतने कमजोर है के समझ नहीं पा  रहे है की दुनिया कितनी बड़ी है ,शायद जो चीजे हमारे लिए परफेक्ट है वो कही हमारा इन्तजार कर रही हो और हम है के बस चीजे ठीक होने का इंतजार करते  बैठे रहे ,अगर सचमें कोई चीज ठीक होनी होती तो कबकी ठीक हो चुकी होती पर अगर बार बार आप  किसी चीज से दुखी हो रहे है खुश नहीं हो रहे तो छोड़ दो। बदल दो खुदको और आगे बढ़ो क्योँकि आप भी खुशी के उतने ही बड़े हकदार है, जितने बाकि सब।  जीवन का ये सबसे बड़ा सच है जहा ख़ुशी के अलावा दुःख का साया हो ,जहा आपकी कोई कीमत ना हो ,आखिर मैं दुःख के सिवा कुछ नहीं मिलता ,इसलिए जीवन मैं आगे बढ़ते रहे लोगो का सम्मान करते रहे क्योँकि आप पैसो से  सब खरीद सकते है पर स्वाभिमान, ख़ुशी ,दोस्ती ,रिश्ते और सच्चा प्यार नहीं खरीद सकते , हमें मनुष्य होने का सर्वोत्तम सुख मिला है, मरने के पश्तात हमें सब कमाया यही छोड़ जाना है फिर भी हम लोगो की भावनावो को समझ नहीं पाते अपने जीते जी लोगो के दुखो का कारन बनते है और खुदसे भी अनजान रहते है। के कैसे मैंने अपने जीवन मैं अच्छे लोगो को गवा दिया। और इसी सोच मैं रहे के,मैं ही हर समय सही हूँ। 


कई बार हम अगर अपने सिधान्तो पे डटे रहे तो , एक न एक दींन हम मंजिल को पा ही लेंगे,पर अगर परछाईयोंका पीछा करते रहे तो बस एक जगह रुक जायेंगे, सचमें खुदका आदर करते है तो नदी बने ,नदी की तरह बहते रहे ,ताके आप हमेशा मनसे स्वच्छ रहेंगे ,और एक दींन समुद्र की तरफ बहते बहते उस की भाती विशाल बन जाएँगे। जो जगह आपको दुखो की सिवा कुछ नहीं  दे रही वहा रुककर एक पानी का छोटा सा तालाब बन जायें,जिसका तल आसानी से दिख भी ना पाता हो. दोस्तों ये आपको तय करना है , कब कहा कितनी देर तक रुके रहे. आपकी जिंदगी बस आपकी अमानत है, आप स्वाभाव चाहे कितना भी अच्छा क्योँ न हो पर उसे समज़ने वाला कोई इंसानही न हो तो , आपको पता होना चाहिए आपको क्या करना है ?
ये जीवन सभी के लिए बना है, पर अगर हमारी किसी से बन नहीं रही है ,या जान बुजके सामने वाला समज़ना ही नहीं चाहता ,तो वो जगह कभी आपकी नहीं हो सकती, कभी अगर आपको लगता है मैं सब ठीक कर दूंगा, पर कब तक? समय बड़ा अमूल्य है , अगर आप आपने आपमें बेस्ट है तो आपको किसी की जरूरत नहीं , काफी बार मैंने मह्सूस किया के लोग इतनी आसानी से " move on " नहीं कर पाते, उनसे  मेरा कहना है
“Some people believe holding on and hanging in there are signs of great strength. However, there are times when it takes much more strength to know when to let go and then do it.”

जरूर सोचिये...all the Best..

Blog By,
Padmaja S.Rajguru.


Comments

  1. Impressive Writing, I must tell you. Indeed it is truly Motivational.

    Yes, People get Stucked and find themselves get pulled in gloomy atmosphere - but that's make them perfect, Because life itself teaching them, on contrary, even parallel things are kicking them out to live life. That's how life is about, and must turn to be, Other-wise, there won't be any lessons.

    Innocent Person too, get into problems, due to his/her own Weakness - but again here , life is turning him/her to be strong. That's how Power of 'Karma" works --

    Well Done -Padmaja -- you are inspiring lots. including me. Thanks .😊🙏

    ReplyDelete
  2. Yes, कई लोग होते है, जो अपनी मंजिल की राह में किसी एक जहाँ ठेहेर जाते है, ये सोचकर की उन्हे उनकी मंजिल मिल गयी है, लेकीन ठेहेरणा मतलब मंजिल का मिलना नही, बलकी उसका अहसास होणा होता है, लेकीन मंजिल के लिये हमे Move on करणा जरुरी है,
    As your post😊👍

    ReplyDelete
  3. thank you so much for appreciation...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Never lose your self respect !!

Never judge a Book by its cover !!!