समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो...जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों...
लोग कहते है मैंने इतनी बारिशे देखी, मेरे बाल यूँ ही नहीं सफ़ेद हुवे है मैंने आपसे ज्यादा जिंदगी देखी है यैसा हमने कई बार सुना है। बेशक उनका जिंदगी की तरफ अनुभव हमसे ज्यादा है पर मैं मानती हूँ के जिन्होंने अपने जीवन मैं जितना ज्यादा संघर्ष किया या जो जिंदगी के अच्छे बुरे वक्त से लड़कर आगे बढ़ा वही जिंदगी की हर गहरायी को अच्छे से नाप सकता है , इसलिए जब भी जिंदगी मैं मुश्किलें आये तो घबराये नहीं कुछ वक़्त पीछे जाकर देखे के कैसे आपने हर मुश्किल का सामना डटकर किया था।
पर मैंने कई बार ये अनुभव किया के बहोत सारे लोग हमेशा बीते समय मैं खोये रहते है, या वो बहोत सारी चीजों का सामना नहीं कर पाते तो हमेशा भूतकाल मैं जीने की आदत लगा लेते है, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों भी अंधकार मैं डूब जाते है। इसलिए जब भी आप पीछे मुड़कर देखे तो मुझे पता है आपको दुःख के बहोत सारे महासागर मिलेंगे, पर आपको फिर उनमें डुबकी नहीं लगनी है , आपको सिर्फ भूतकाल की गलतिया फिरसे नहीं दोहरानी है , हमारा भूत हमारा सबसे अच्छा गुरु बन सकता है पर ये निर्भर करता है के आप उसे किस तरहसे पढ़ते है। इसलिए सिर्फ समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो।
और जिंदगी का असली मजा लेना चाहते हो तो आगे देखो ,आने वाली हर मुश्किल का सामना खुले दिल से करे
"वो जिंदगी ही क्या जिसमें मुश्किलें न हो, और वो मुसाफिर क्या जिसे रास्तो की खोज न हो "
हम भी यहा के मुसाफिर है जो सपनो की खोज पर निकले है, और यही खोज एक दींन हमें मंजिल की और ले चलेगी। डर डरके जीने का मतलब जिंदगी नहीं है , अपने रास्ते खुद चुने और उसे पूरा करनेकी ताकद भी रखे
जिंदगी सिर्फ एक मौका देती है बेहतरीन जिंदगी जीने का, इस लिए कुछ कहना छाती हूँ
पर मैंने कई बार ये अनुभव किया के बहोत सारे लोग हमेशा बीते समय मैं खोये रहते है, या वो बहोत सारी चीजों का सामना नहीं कर पाते तो हमेशा भूतकाल मैं जीने की आदत लगा लेते है, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों भी अंधकार मैं डूब जाते है। इसलिए जब भी आप पीछे मुड़कर देखे तो मुझे पता है आपको दुःख के बहोत सारे महासागर मिलेंगे, पर आपको फिर उनमें डुबकी नहीं लगनी है , आपको सिर्फ भूतकाल की गलतिया फिरसे नहीं दोहरानी है , हमारा भूत हमारा सबसे अच्छा गुरु बन सकता है पर ये निर्भर करता है के आप उसे किस तरहसे पढ़ते है। इसलिए सिर्फ समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो।
और जिंदगी का असली मजा लेना चाहते हो तो आगे देखो ,आने वाली हर मुश्किल का सामना खुले दिल से करे
"वो जिंदगी ही क्या जिसमें मुश्किलें न हो, और वो मुसाफिर क्या जिसे रास्तो की खोज न हो "
हम भी यहा के मुसाफिर है जो सपनो की खोज पर निकले है, और यही खोज एक दींन हमें मंजिल की और ले चलेगी। डर डरके जीने का मतलब जिंदगी नहीं है , अपने रास्ते खुद चुने और उसे पूरा करनेकी ताकद भी रखे
जिंदगी सिर्फ एक मौका देती है बेहतरीन जिंदगी जीने का, इस लिए कुछ कहना छाती हूँ
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
Blog By,
Padmaja S.Rajguru
Blog By,
Padmaja S.Rajguru
Comments
Post a Comment