Never judge a Book by its cover !!!

        आजका विषय मेरा सबसे ज्यादा पसंदिता विषय मैं से एक है , हमें कभी भी किसी को जज नहीं करना चाहिए। मैंने हमेशा लोगो को औरो की प्रति जजमेंटल होते देखा है , जबकी  कई बार लोग एक दूसरे को ठीक से पेहचानते भी नहीं है , न एक दूसरे से कभी बात भी करते है फिर भी वो कह देते है के 'I don't like that person'  आखिर ऐसा क्योँ ?
"Its very easy to look at people and quick judgments about in their present and their past but you would be amazed at the pain and tears a single simile hides.what a person shows to the world is only one tiny facet of the iceberg  hidden from the sight "


            हम सबने कई बार ये अनुभव किया होगा के लोग हमेशा आपनो से बड़े या छोटे लोगे से मिलने की कोशिश नहीं करते ,वे डरते है के कही किसी जगह कोई हमारा अपमान न कर दे; या छोटे लोगो मैं जाकर लोग हमें छोटा न समझे । पर दोस्तों दुनिया मैं कई यैसी मिसाले  पायी गयी है जहाँ  लोग बिलकुल  सिंपल तरीके से रहते है; फिर भी पूरा देश उनको अपना आदर्श मानता है, हमने कई बार लोगो को तुलनामत्क तरीकेसे एक दूसरेपर कीचड़ उछालते भी देखा है ,जब कोई अपने बलबूते पर आगे बढे तो  हमें कभी ये नहीं सोचना चाहिए की कामयाबी पाने वाला इंसान बिना किसी मेहनत  से कामयाब  हुवा होगा , कोई भी इंसान तभी कामयाब होता है जब ओ अपनी पूरी लगन और निष्ठां से किसी भी काम को पूरा करता है , जब हम पूरी दुनिया मैं लोगो को जज करने मैं अपना अमूल्य समय बर्बाद करते है, तभी ये कामयाबी पाने वाले लोग सिर्फ आपने काम पे ध्यान देते है और एक दींन आस्मान  की ऊंचाई को छूते  है , और आप कितनी आसानी से कह देते हो , की कैसे कामयाब हुवे ? शर्म की बात है नहीं ? 

जीवन मैं बिना किसी मेहनत के कभी किसी को कुछ नहीं मिलता और आप समझ लेते है की अच्छे कपडे, सूंदर दिखने से , बहोत सारे पैसे होने से , कामयाबी मील सकती है , अगर कोई इस तरहसे कभी कामयाबी पा भी ले; पर उसका भी एक वक़्त होता है , वो सिर्फ उसी चकाचौंध तक ही सिमित रहता  है , वो पूरी दुनिया से क्या मुकाबला करेंगे ?  
कई बार लोग आपका नाम सुनते ही,आपको शायद  कभी देखा नहीं पर ;लोगो से काफी आपके बारे मैं सुना है, ऐसे  बेझिजक कह देते है , एक मिनट के लिए सोचते भी नहीं के " You know there name ,but not there story".



         ऊपर से सिंपल दिखने वाली चीजे अंदर से कितना भुगत चुकी होगी; इसका कभी कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता, अपने सपनो की और चलते उन्होंने कितनी बार ठोकरे खायी होंगी, कितनी बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा होगा , दुनिया मैं कैसे कैसे लोगो से उनका वास्ता पड़ा  होगा , कभी लोगो ने हेल्प की होगी पर कभी नहीं भी की होंगी। कयी लोग उनपे हसे भी होंगे , कई बार कई मिलो तक अकेले सफर किया होगा ,कई बार हिम्मत हार मनसे टूटे भी होंगे ,कई बार अपनो ने भी साथ छोड़ा होगा। पर  फिर भी वो कामयाब हुवे और ऐसे कामयाब हुवे की दुनिया बस देखती रह गयी होंगी ,की कैसे कलतक हमारे बीच घूम रहा ये शक्स ,जिसे सिर्फ हम लोग जानते थे आज पूरी दुनिया जानती है !
         कई बार हम अचंबित हो जाते है ,की कलतक हमारा दोस्त या कोई पडोसी ,या ऑफिस  मैं साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति जिसे हम कुछ सालो के बाद मिलते है, तो पहलेसे कई अलग चित्र दिखाई देता है , वो अचानकसे  जिसे हम जानते थे वो नहीं बल्कि कई और ज्यादा कामयाब इंसान लगता है , तब हमारी मुँह से पहला शब्द आता है " कही लॉटरी लगी है क्या ?"
कैसे हम समज़ लेते है; के कोई भी इंसान बिना किसी मेहनत से कामयाब हो ही नहीं सकता ? मतलब यैसी सोच आती कहा से है? हम क्योँ इतने जजमेंटल हो जाते है, आखिर हमें क्या सिख मिलती है; के हम सामने वाले इंसान को खुश होकर बधाई तो दूर की बात है पर जरूर इसने कुछ अफरातफरी की तभी ये कामयाब हुवा। यैसी सोच रखते है। 
“Never judge someone by the way he looks or a book by the way it's covered; for inside those tattered pages, there's a lot to be discovered.”




          अब वक्त आ गया है,के हमें अपनी छोटी सोच छोड़के,अपने लाइफ मैं एक अच्छा बदलाव लाना चाहिए हमें लोगो को किसी के कहने पे या कही सुनाई बातोसे जज नहीं करना है।  हमें लोगो की मेहनत और लगन की सरहाना करनी चाहिए और लोगो को बताना चाहीये की "Never judge a Book by its cover !!!"  
कभी- कभी जो बुक हम पढ़ रहे हो उसका पोस्टर मीन्स कवर फोटो बहोत ही ज्यादा बोरिंग हो , पर मैं दावे से कह सकती हूँ के आप जैसे जैसे उस किताब को पढ़ते जायेंगे आपको उसी  किताब का आखिरी पन्ना आपके लाइफ मैं  एक बड़ा बदलाव या एक नयी सोच देके जा सकता है, इसीलिए लोगो को पढ़े कहिसुनाई बातो पे न जाए , लोगो को  बोरिंग कहना छोड़ दे। उनकी बाते सुने उन्हें केहनेका मौका दे , फिर देखो आपका भी लोगो की तरफ देखने का नजरिया चेंज हो जायेगा। 
“Outfits don't define your character, your behavior does. Great achievements are born, not from fancy suits, but from great minds. And great minds do not need suits to feel and look important. Only the shallow look at outfits, but the wise knows to look beyond. Look at the person beyond the outfit.”

My Best wishes to all ...

Blog By,
Padmaja S. Rajguru


Comments

  1. This blog is very useful for who don't know how to judge people and respect everyone,
    Thanks Padmaja...

    ReplyDelete
  2. thank you so much for appreciation.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Never lose your self respect !!