Never judge a Book by its cover !!!
आजका विषय मेरा सबसे ज्यादा पसंदिता विषय मैं से एक है , हमें कभी भी किसी को जज नहीं करना चाहिए। मैंने हमेशा लोगो को औरो की प्रति जजमेंटल होते देखा है , जबकी कई बार लोग एक दूसरे को ठीक से पेहचानते भी नहीं है , न एक दूसरे से कभी बात भी करते है फिर भी वो कह देते है के 'I don't like that person' आखिर ऐसा क्योँ ? "Its very easy to look at people and quick judgments about in their present and their past but you would be amazed at the pain and tears a single simile hides.what a person shows to the world is only one tiny facet of the iceberg hidden from the sight " हम सबने कई बार ये अनुभव किया होगा के लोग हमेशा आपनो से बड़े या छोटे लोगे से मिलने की कोशिश नहीं करते ,वे डरते है के कही किसी जगह कोई हमारा अपमान न कर दे; या छोटे लोगो मैं जाकर लोग हमें छोटा न समझे । पर दोस्तों दुनिया मैं कई यैसी मिसाले पायी गयी है जहाँ लोग बिलकुल सिंपल तरीके से रहते है; फिर भी पूरा देश उनको अपना आदर्श मानता है, हमने कई बार लोगो को तुलनामत्क तरीकेसे एक दूसरेपर क