Posts

जब मैंने २१ साल के लड़के को मरते हुवा देखा .. अब भावपूर्ण श्रद्धांजली लिखा नहीं जाता।⚘

Image
आसमान मैं तारे क्या कम थे,जो और बढाने पर तूले है कैसे रोकू इस कारवाँ को , जो लम्बे सफर पे चले है। .. मौत तो एक दींन सबको आणि है , तो अलविदा कहने की जल्दी क्योँ ? मासूम से चेहरो पर झुर्रियां देख ना पाए , यैसा माँ-बाप का नसीब क्योँ ? जमीं पर रहकर ही , अब आसमान को ताकना चाहते है , आसमान से बारिश नहीं, टिमटिमाते तारे वापिस चाहते है फेक कर एक बड़ा सा पत्थर आसमान मैं , उनको जमीं पर उतारना चाहते है। लेखिका , पद्मजा राजगुरु Please it's a deep request to stay at home and use the mask.

मैं और मेरी चाय..

Image
बची हुवी चायपत्ति से,  छन्नी से उतारे गए दूध को  मैंने बचपन से चाय समझकर पिया था .....  कभी कबार रिश्ते दारों  के यहाँ  गलतीसे पूछा चाय पियोगी क्या  माँ बाप के होते हुवे  हाँ बोलने का प्रयास न हुवाँ .....  इतनी सिद्दत से मैंने तुमको चाँहा के  पेट दुखने के बहाने से , काली चाय ही सही  पर तुमसे रूबरू, एक मुलाक़ात तो हो जायें .....  आखिर वो वक़्त आही गया, जब पूरी कायनात तुमको हमसे मिलाने की शिद्दत मैं जुट गयी   के कॉलेज मैं दोस्तों के साथ नुक्कड़ पे तुम जो मिल गयी .....   लेखिका ,  पद्मजा राजगुरु 

ये दोस्ती !!

Image
'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे ,तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना  छोड़ेंगे। ' दोस्ती ये मेरे लिए एक मैजिकल शब्द है, उसके साथ एक पहेली भी,दुनिया मैं दोस्तों की कमी नहीं मिल जाये यार जहाँ बन जाये महफ़िल वहाँ ,पर अच्छे दोस्तों का मिलना नसीब की बात है। एक अनुमान के नुसार हर मनुष्य उसकी जिंदगी मैं आपने फॅमिली से ज्यादा दोस्तों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करता है, वो उसके लिए एक आसान सा माध्यम है।  जिसे वो बड़ी आसानी से बाट सकता है। शायद आप लोग भी पुरे तरहसे सहमत होंगे। हर किसी के लाइफ मैं कोई न कोई दोस्त जरूर होता है, और वो उसका बेस्ट फ्रेंड होता है।  आजका ब्लॉग मैं ऐसे कुछ दोस्तों को डेडिकेट करना चाहती हूँ जिन्होंने शायद अपनी जिंदगी मैं दोस्ती की एक अलग मिसाल बनायीं हो,शायद हॉस्पिटल से लेकर,स्कूल,कॉलेज तक का सफर साथ में तय किया हो। कितने लकी होंगे वो लोग जिन्हे इतनी जल्दी दोस्त मिले वो भी जिंदगी भर साथ निभाने के लिए , नहीं तो दोस्त कहा इतनी आसानी से मिलते है.  दोस्ती के कई मायने होते है, बस देखना हमें है, हम किसी के दोस्त बन पाते है के नहीं। दोस्ती दोस्त के बिना कहा हो पाति है

Dedicate to Dil Bechara and Cancer patients !!!

Image
कभी-कभी किसी चीज का किसी चीज से कोई भी वास्तविक सबंध नहीं होता पर कुछ चीजे या उनमें छुपी भावनाये एक दुसरेसे कही न कही जुडी हुवी जरूर होती है,"दिल बेचारा" सिनेमा और उस्से जुड़े कई किस्से जैसे किज्जी,म्यानि और मैं। मैं ? हा बिलकुल मैं पद्मजा अपनी लाइफ की एक रियल घटना आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। आखिर तक जरूर पढ़ना।         कल मैंने "दिल बेचारा" मूवी देखा,कल की डेट से लेकर बिलकुल एक साल पहले की बात है , मैं अपने शरीर के इंटरनल इन्फेक्शन्स,पेन और प्रोब्लेम्स को लेकर बहोत ज्यादा परेशान थी इसलिए मैं गायनोकोलॉजिस्ट से जाके मिली, डॉक्टर साहेबा ने कहा इन्फेक्शन बहोत ज्यादा है शायद इसलिए पेट मैं दर्द होता है ,पर मैं एक कोर्स दूंगी कुछ दींन मैं ठीक हो जायेगा,डॉक्टर ने बतायी सारी इन्सट्रक्शन ध्यान से सुनी उन्हें फॉलो किया टेबलेट्स भी टाइम पे ली पर पंधरा दींन से ऊपर का टाइम चला गया, पर मेरा दर्द  कुछ कम नहीं हो रहा था, जब मैं फिर डॉक्टर साहेबा से मिली तो उन्होंने मुझे शायद लिवर इन्फेक्शन हो सकता है;तो कुछ टेस्ट करने के लिए बोले और टेस्ट की रिपोर्ट पांच दींन के बाद जब म

सत्य

Image
जिंदगी तू छाँव है तो धुप गिरी तन पै क्योँ जिंदगी तू आस है तो डर मेरे मन मैं है क्योँ... रास्तो पर चल रही है काली पिली गाड़िया लाल नीली गाड़ियों सी चार इनके पय्ये है चल रहे एक रस्तो पर पर मंजिले क्योँ भिन्न है.... बारिशो की बुँदे भी हो रही अब मतलबी गिरती है बस आँखों से खेतो से मैंने देखा है.... बड़े बड़े चट्टानो से भगवान् बनाये जाते क्योँ भीतर अगर इंन्सानो के भगवान् पाए जाते है चट्टानों से बने हैं खुद तेरे मन को क्या बनाएंगे .... वर्तमान और भविष्यसे जुडी कल की कड़िया क्योँ जो आज है, वही सत्य है कल और परसो बस भ्रम है... Written By, Padmaja Rajguru

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो...जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों...

Image
लोग कहते है मैंने इतनी बारिशे देखी, मेरे बाल यूँ  ही नहीं सफ़ेद हुवे है मैंने आपसे ज्यादा जिंदगी देखी है यैसा हमने कई बार सुना है।  बेशक उनका जिंदगी की तरफ अनुभव हमसे ज्यादा है पर मैं मानती हूँ के जिन्होंने  अपने जीवन मैं जितना ज्यादा संघर्ष किया या जो जिंदगी के अच्छे बुरे वक्त से लड़कर आगे बढ़ा वही जिंदगी की हर गहरायी को अच्छे से नाप सकता है , इसलिए जब भी जिंदगी मैं मुश्किलें आये तो घबराये नहीं कुछ वक़्त पीछे जाकर देखे के कैसे आपने हर मुश्किल का सामना डटकर किया था। पर मैंने कई बार ये अनुभव किया के बहोत सारे लोग हमेशा बीते समय मैं खोये रहते है, या वो बहोत सारी चीजों का सामना नहीं कर पाते तो हमेशा भूतकाल मैं जीने की आदत लगा लेते है, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों भी अंधकार मैं डूब जाते है।  इसलिए जब भी आप पीछे मुड़कर देखे तो मुझे पता है आपको दुःख के बहोत सारे महासागर मिलेंगे, पर आपको फिर उनमें डुबकी नहीं लगनी है , आपको सिर्फ भूतकाल की गलतिया फिरसे नहीं दोहरानी है , हमारा भूत हमारा सबसे अच्छा गुरु बन सकता है पर ये निर्भर करता है के आप उसे किस तरहसे पढ़ते है। इसलिए सिर्फ समझनी

You are the dreamer !!!

Image
सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है अरमानों  से भरे आकाश के सितारे होते है छोटी छोटी आंखोसे कभी हस्ते कभी रोते छलकते जाम के पैमाने होते है... सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है मन की गहरायिओं मैं बंद किले के दरवाजे होते है कितनी भी छलांग लगालो वो कभी अंदर कभी बाहर हवाके झोंके होते है चाँद निकलते आने वाले सुनहरे ख़्वाब होते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है बेदर्द धुप मैं गिरी बारिश की ओंस होते है बारिश पड़ी मिटटी पर कभी खुशबू कभी बवंडर होते है पहाड़ो को चीर बुन्द-बुन्द से नदिया फिर समुन्दर बनते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है जिंदगी की चकाचोँद मैं रास्ता ढूंढते हमराही होते है लड़खड़ा जाऊ कही सवारने वाले दिलदार होते है कोई ठुकरा भी दे हमें  हमदम बन साथ निभाते है कितना भी कोई तोड़े तुम्हे,अपने सपने कभी साथ नहीं छोड़ते है... Blog By, Padmaja S. Rajguru