Posts

Showing posts from June, 2020

You are the dreamer !!!

Image
सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है अरमानों  से भरे आकाश के सितारे होते है छोटी छोटी आंखोसे कभी हस्ते कभी रोते छलकते जाम के पैमाने होते है... सपने तो सपने होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है मन की गहरायिओं मैं बंद किले के दरवाजे होते है कितनी भी छलांग लगालो वो कभी अंदर कभी बाहर हवाके झोंके होते है चाँद निकलते आने वाले सुनहरे ख़्वाब होते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है बेदर्द धुप मैं गिरी बारिश की ओंस होते है बारिश पड़ी मिटटी पर कभी खुशबू कभी बवंडर होते है पहाड़ो को चीर बुन्द-बुन्द से नदिया फिर समुन्दर बनते है ... सपने तो सपने होते होते है जितने वो किसी और के उतने ही अपने होते है जिंदगी की चकाचोँद मैं रास्ता ढूंढते हमराही होते है लड़खड़ा जाऊ कही सवारने वाले दिलदार होते है कोई ठुकरा भी दे हमें  हमदम बन साथ निभाते है कितना भी कोई तोड़े तुम्हे,अपने सपने कभी साथ नहीं छोड़ते है... Blog By, Padmaja S. Rajguru

Hi, I just Wanted to tell you...

Image
                                                  Hi, I just Wanted to tell you...आज मैं किसी और से नहीं खुद अपने आपसे बात करना चाहती हूँ, जो हम कभी नहीं करते। हम चाहते है की कोई हमें बताये हम कौंन है ? हम क्या है? हम कैसे है ? भलेही सामने वाला झूट क्योँ न बोल दे; या बता भी न पाए।  पर इसमें ज्यादा परेशां होने वाली कोई बात नहीं है। क्योँकि हम इंसान है तो हमारा यैसा सोचना लाज़मी है, अपने आपसे बात करना मतलब खुद ही खुदकी आइडेंटिटी के बारे में सोचना , मैंने कही पढ़ा था "अगर आप दींन मैं एक बार भी खुदसे बात नहीं करते तो आप दुनिया के सबसे बड़े इंसान से मीटिंग करने का एक मौका खो देते है। " हम भलेही दुनिया को कुछ भी दिखाने की कोशिश करे  पर हमें अपने अंदर छुपे आयिनो को कभी नहीं भूलना चाहिए, जो कभी झूट नहीं बोलता।इस लिए खुदसे भागे नहीं जब तक हम अपने अंदर छुपी कमियों को ढूंढेंगे नहीं उसपे खुलकर बात नहीं करेंगे हम अपनी लाइफ मैं आगे कैसे बढ़ेंगे। दुनिया का सबसे महान आदमी बनना इतना आसान नहीं है. पर मुश्किल भी नहीं है. कई बार हम यैसा सोचते है , मैं अकेला पड गया, मुझसे कोई बात

क्या ? जिंदगी कुछ ज्यादा मांग रही है ?

Image
              आज का ब्लॉग मैं सुशांत सींग रजपूत जैसी कई अनकहीं कहानियो को डेडिकेट करना चाहती हूँ। जो शायद कुछ कहना तो चाहते थे पर कोई समझ नहीं पाया।       क्या जिंदगी इतनी सस्ति हो गयी है ,या हम समझ  नहीं पा रहे है जिंदगी को कैसे जीना है ? ऐसी कोंनसी चीज हमें झंझोड़कर रख देती है, के हम अपनी समजनेकी ताकद भूल बैठते है ? क्या आपको माँ बाप की चिंता नहीं ?  एक बार मुज़से बात की होती ?  यार काश मैं समझ पाता उसके दिल की बात ? यार गलती कर दी तूने ? एक कॉल कर देता यार ?              कई सालो से लोग सिर्फ यही कहते आ रहे है ? पर किसीने कभी सोचा है, Suicide क्योँ करते है लोग ? जबकी इंसान उसकी पूरी जिंदगी मैं मौत से डरता है ? क्या सचमें इतना आसान होता होगा मौत को गले लगाना,  तो क्या हम ये समझे की वो लोग डरपोक नहीं होते। मुझे बिलकुल भी नहीं पता क्या गुजरती होंगी या लोग उस वक़्त  क्या सोचते है, पर मेरा मन क्या कहता है मैं आपको जरूर बताना चाहती हूँ।  मुझे लगता है हम सबको अपना बचपन याद करना चाहिए ,बचपन मैं हम कितनी आसानी से आपने दिल की हर बात को बता देते थे , चाहे मार ही क्योँ न पड़े , हम कि

Move on !!!

Image
             अगर आप कोई जूता खरीदते है और आपके साइज का ना हो ? तो आप जबरदस्ती पहनते नहीं हो , आप कोई और जूता देखते हो जो बिलकुल आपके पैरो को ठीक हो कम्फर्टेबल हो. हमारा जीवन भी उतनाही सरल है जिसमें बहोतसी चीजे हमारे मन की मुताबिक ढल नहीं सकती पर फिर भी हम बस उसीमें अटके रहते है ,जीवन मैं आगे जाने की सोच नहीं रखते।         जीवन बड़ा ही अनप्रेडिक्टेबल है , जिसमें कल तक बहोतसी चीजे अच्छी है और बहोतसी चीजे अचानक से बुरे मोड पर लाके खड़ा कर देती है ,और हम बिलकुल एक जगह पर रुक जाते है ,और समझ नहीं पाते की यैसा क्योँ हो रहा है, तभी हमें अपने आपको संभालना है;या खुदको एक परछाई के पीछे भागते छोड़ आना है ,या खुद होके अपनी मंजील की तरफ बढ़ना है , कई बार हमें लगता है ;अब मैं सब हार गया ,जी नहीं पाऊँगा पर क्या आपने सोचा है ,अगर आज आप ३० साल के हो तो क्या;ये आपके जीवन की पहली कठिन परीक्षा है के आप सोच रहे है अब सब ख़तम हो गया ,उस वक़्त आँखे बंद कर अपने आपसे कहो " Move On " और खुदको जतावो ये आप नहीं हो। मुझे यहाँ नहीं रुकना ,ये मेरी जगह नहीं है।  देखना बहोत आसानी से आप उन कठिन  परिस्थिओं प