Posts

Showing posts from July, 2020

Dedicate to Dil Bechara and Cancer patients !!!

Image
कभी-कभी किसी चीज का किसी चीज से कोई भी वास्तविक सबंध नहीं होता पर कुछ चीजे या उनमें छुपी भावनाये एक दुसरेसे कही न कही जुडी हुवी जरूर होती है,"दिल बेचारा" सिनेमा और उस्से जुड़े कई किस्से जैसे किज्जी,म्यानि और मैं। मैं ? हा बिलकुल मैं पद्मजा अपनी लाइफ की एक रियल घटना आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। आखिर तक जरूर पढ़ना।         कल मैंने "दिल बेचारा" मूवी देखा,कल की डेट से लेकर बिलकुल एक साल पहले की बात है , मैं अपने शरीर के इंटरनल इन्फेक्शन्स,पेन और प्रोब्लेम्स को लेकर बहोत ज्यादा परेशान थी इसलिए मैं गायनोकोलॉजिस्ट से जाके मिली, डॉक्टर साहेबा ने कहा इन्फेक्शन बहोत ज्यादा है शायद इसलिए पेट मैं दर्द होता है ,पर मैं एक कोर्स दूंगी कुछ दींन मैं ठीक हो जायेगा,डॉक्टर ने बतायी सारी इन्सट्रक्शन ध्यान से सुनी उन्हें फॉलो किया टेबलेट्स भी टाइम पे ली पर पंधरा दींन से ऊपर का टाइम चला गया, पर मेरा दर्द  कुछ कम नहीं हो रहा था, जब मैं फिर डॉक्टर साहेबा से मिली तो उन्होंने मुझे शायद लिवर इन्फेक्शन हो सकता है;तो कुछ टेस्ट करने के लिए बोले और टेस्ट की रिपोर्ट पांच दींन के बाद जब म

सत्य

Image
जिंदगी तू छाँव है तो धुप गिरी तन पै क्योँ जिंदगी तू आस है तो डर मेरे मन मैं है क्योँ... रास्तो पर चल रही है काली पिली गाड़िया लाल नीली गाड़ियों सी चार इनके पय्ये है चल रहे एक रस्तो पर पर मंजिले क्योँ भिन्न है.... बारिशो की बुँदे भी हो रही अब मतलबी गिरती है बस आँखों से खेतो से मैंने देखा है.... बड़े बड़े चट्टानो से भगवान् बनाये जाते क्योँ भीतर अगर इंन्सानो के भगवान् पाए जाते है चट्टानों से बने हैं खुद तेरे मन को क्या बनाएंगे .... वर्तमान और भविष्यसे जुडी कल की कड़िया क्योँ जो आज है, वही सत्य है कल और परसो बस भ्रम है... Written By, Padmaja Rajguru

समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो...जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों...

Image
लोग कहते है मैंने इतनी बारिशे देखी, मेरे बाल यूँ  ही नहीं सफ़ेद हुवे है मैंने आपसे ज्यादा जिंदगी देखी है यैसा हमने कई बार सुना है।  बेशक उनका जिंदगी की तरफ अनुभव हमसे ज्यादा है पर मैं मानती हूँ के जिन्होंने  अपने जीवन मैं जितना ज्यादा संघर्ष किया या जो जिंदगी के अच्छे बुरे वक्त से लड़कर आगे बढ़ा वही जिंदगी की हर गहरायी को अच्छे से नाप सकता है , इसलिए जब भी जिंदगी मैं मुश्किलें आये तो घबराये नहीं कुछ वक़्त पीछे जाकर देखे के कैसे आपने हर मुश्किल का सामना डटकर किया था। पर मैंने कई बार ये अनुभव किया के बहोत सारे लोग हमेशा बीते समय मैं खोये रहते है, या वो बहोत सारी चीजों का सामना नहीं कर पाते तो हमेशा भूतकाल मैं जीने की आदत लगा लेते है, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों भी अंधकार मैं डूब जाते है।  इसलिए जब भी आप पीछे मुड़कर देखे तो मुझे पता है आपको दुःख के बहोत सारे महासागर मिलेंगे, पर आपको फिर उनमें डुबकी नहीं लगनी है , आपको सिर्फ भूतकाल की गलतिया फिरसे नहीं दोहरानी है , हमारा भूत हमारा सबसे अच्छा गुरु बन सकता है पर ये निर्भर करता है के आप उसे किस तरहसे पढ़ते है। इसलिए सिर्फ समझनी