Dedicate to Dil Bechara and Cancer patients !!!
कभी-कभी किसी चीज का किसी चीज से कोई भी वास्तविक सबंध नहीं होता पर कुछ चीजे या उनमें छुपी भावनाये एक दुसरेसे कही न कही जुडी हुवी जरूर होती है,"दिल बेचारा" सिनेमा और उस्से जुड़े कई किस्से जैसे किज्जी,म्यानि और मैं। मैं ? हा बिलकुल मैं पद्मजा अपनी लाइफ की एक रियल घटना आपके साथ शेयर करने जा रही हूँ। आखिर तक जरूर पढ़ना। कल मैंने "दिल बेचारा" मूवी देखा,कल की डेट से लेकर बिलकुल एक साल पहले की बात है , मैं अपने शरीर के इंटरनल इन्फेक्शन्स,पेन और प्रोब्लेम्स को लेकर बहोत ज्यादा परेशान थी इसलिए मैं गायनोकोलॉजिस्ट से जाके मिली, डॉक्टर साहेबा ने कहा इन्फेक्शन बहोत ज्यादा है शायद इसलिए पेट मैं दर्द होता है ,पर मैं एक कोर्स दूंगी कुछ दींन मैं ठीक हो जायेगा,डॉक्टर ने बतायी सारी इन्सट्रक्शन ध्यान से सुनी उन्हें फॉलो किया टेबलेट्स भी टाइम पे ली पर पंधरा दींन से ऊपर का टाइम चला गया, पर मेरा दर्द कुछ कम नहीं हो रहा था, जब मैं फिर डॉक्टर साहेबा से मिली तो उन्होंने मुझे शायद लिवर इन्फेक्शन हो सकता है;तो कुछ टेस्ट करने के लिए बोले और टेस्ट की रिपोर्ट पांच दींन के बाद जब म